fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : सील अस्पताल का ताला तोड़कर मरीज का करने लगा इलाज, आईजीआरएस के जरिये मिली शिकायत, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

चंदौली। जांच में अनियमितता मिलने पर सील किए गए अस्पताल का ताला तोड़कर संचालक ने मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। आईजीआरएस पोर्टल के जरिये शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। चिकित्साधीक्षक ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

 

सीएमओ डॉ. वाइके राय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालों की जांच की थी। उसी दौरान धानापुर नहर ब्लॉक पर संचालित इंद्रा अस्पताल में जांच में गड़बड़ी मिली थी। इस पर अस्पताल को सील कर दिया गया था। आरोप है कि अस्पताल संचालक की ओऱ से ताला तोड़कर अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से इसकी शिकायत मिली।

 

सील अस्पताल का ताला तोड़कर मरीजों को भर्ती करने की शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मच गई। चिकित्साधीक्षक ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी है। हालांकि मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है।

 

Back to top button