fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, आंधी में उखड़े पेड़, किसान चिंतित, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल

चंदौली। जिले में गुरुवार को हुई बेमौसम बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान पेड़ धराशाई हो गए। वहीं दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल के लिए भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। मौसम विभाग ने 13 अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने के अनुमान जताए हैं।

पिछले तीन दिनों से मौसम साफ था। तीखी धूप के चलते लोग परेशान थे। वहीं रात में भी तापमान बढ़ने से गर्मी का आभास हो रहा था। हालांकि बुधवार से मौसम ने करवट ली। गुरुवार को अचानक आसमान में काले बादल छाए और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी में पेड़ धराशायी हो गए। आंधी-बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है।

 

खासतौर से दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं खेत में खड़ी किसानों की गेहूं की फसल पर भी खतरा मंडराने लगा है। इससे किसान चिंतित हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। आसमान में बादलों की सक्रियता रहेगी। उसके बाद मौसम साफ होगा। अप्रैल में इस बार भीषण गर्मी पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं।

आंधी पानी से मकान क्षतिग्रस्त
गुरुवार को आयी तेज आंधी पानी से जगह जगह कई पेड़ गिर गए। चहनियां क्षेत्र के डयौढा में राहुल मिश्रा के मकान पर विशालकाय पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया । हालांकि परिजन दूसरे मकान में थे । धानापुर से चहनियां, सुरतापुर और मारूफपुर उपकेंद्र के लिए आई मेन लाइन पर पेड़ गिरने से सप्लाई बाधित रही ।

कमालपुर क्षेत्र में आंधी बनी आफत

धानापुर विकास खण्ड के प्रहलादपुर गांव में तेज आंधी और बारिश से पहलवान मौर्य (68) की  गिलावा से निर्मित ईंट की दीवार गिर गई । वहीं विकास बिन्द पुत्र रामराज बिन्द का करकट आकाशीय बिजली गिरने से फट गया। कमालपुर कस्बा में मदन मोहन रस्तोगी की दुकान पर रखी कुर्सी उड़ कर 11 हजार बोल्ट के तार पर अटक गई।

Back to top button