fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : राणा सांगा पर टिप्पणी से आक्रोश, क्षत्रिय महासभा ने सपा सांसद का पुतला फूंका, उग्र प्रदर्शन

चंदौली। राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में क्षत्रिय महासभा ने बुधवार को बिछियां धरनास्थल पर प्रदर्शन किया। सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया और चंदौली कचहरी पहुंचकर उनका पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद महासभा के सदस्यों ने कोतवाली पहुंचकर सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान क्षत्रिय महासभा के नेता झन्मेजय सिंह ने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में वीर योद्धा राणा सांगा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया, जिसमें उन्होंने उन्हें देशद्रोही करार दिया। उन्होंने कहा कि राणा सांगा एक राष्ट्रभक्त और धर्मरक्षक थे, जिन्होंने कई युद्धों में वीरता और पराक्रम का परिचय दिया। उनका नाम केवल क्षत्रिय समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज के लिए गर्व का विषय है।

 

झन्मेजय सिंह ने आरोप लगाया कि सांसद का बयान समाज में वैमनस्य और अशांति फैलाने वाला है, जिससे बड़ी संख्या में लोग आहत हुए हैं। उन्होंने मांग की कि सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके बयान को सार्वजनिक रूप से वापस लिया जाए। प्रदर्शन में रिंकू सिंह, संजय सिंह, अमित सिंह, ओम प्रकाश सिंह, धीरज सिंह समेत कई लोग शामिल रहे।

Back to top button