
चंदौली। मुगलसराय थाने की कूड़ा बाजार चौकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं। कुछ मनबढ़ युवक चौकी में घुसकर बियर पीते और डीजे पर नाचते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह की युवक काफी देर तक हुड़दंग मचाते रहे लेकिन एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। एसपी आदित्य लांघे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पुलिस का खूब माखौल उड़ रहा है। कुछ युवक खुलेआम हाथ में बियर लेकर चौकी के बाहर और भीतर घुसकर नाचते नजर आ रहे हैं। युवक घंटों हुड़दंग मचाते रहे लेकिन पुलिस का एक भी सिपाही वहां नजर नहीं आया। इस वीडियो से मुगलसराय पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस कप्तान ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। एसपी ने बताया कि इस वीडियो की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।