
चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे आंदोलनकारियों पर प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मुगलसराय द्वारा आंदोलनकारियों को 130/131 बी एन एस एस की नोटिस भेजी गई और उनके खिलाफ 126/135 बी एन एस एस के तहत कार्रवाई की गई। इस कदम से नाराज सड़क चौड़ीकरण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सुभाष पार्क में एकत्र होकर प्रशासन की नोटिस को सामूहिक रूप से जलाया और अपना विरोध दर्ज कराया।
इस मौके पर अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा, “हम नगरवासियों की केवल एक मांग है – सिक्स लेन सड़क। लेकिन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि हमें मुकदमों में उलझाने की कोशिश कर रहे हैं। यह अन्यायपूर्ण है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में आंदोलनकारियों को एक-एक लाख रुपये का व्यक्तिगत बंध पत्र और उतनी ही राशि की दो जमानतें देने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि, “हम न तो बंध पत्र देंगे, न ही जमानत। अगर प्रशासन को लगता है कि सिक्स लेन की मांग करना अपराध है, तो हमें जेल में डाल दे। प्रशासन जो चाहे करे, लेकिन हमारी मांग खत्म नहीं होगी और आंदोलन जारी रहेगा।” संतोष कुमार पाठक ने प्रशासन पर भ्रष्टाचारियों और अतिक्रमणकारियों का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जो लोग जीटी रोड के दोनों ओर अतिक्रमण कर बैठे हैं, वे प्रशासन को शरीफ नजर आते हैं, लेकिन हम जो जाम मुक्त शहर के लिए सिक्स लेन की मांग कर रहे हैं, हम पर मुकदमे किए जा रहे हैं। प्रशासन का यह रवैया स्पष्ट रूप से दिखाता है कि वह भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ा है।”
इस विरोध प्रदर्शन में संघर्ष मोर्चा के कई सदस्य शामिल रहे, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, चंद्रभूषण मिश्रा, हिमांशु तिवारी, पवन सिंह, पिंटू सिंह, संतोष तिवारी, अजय यादव गोलू, सतनाम सिंह, शालिग्राम तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।