fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में इस दिन रहेगा स्थानीय अवकाश, 17 मार्च को होगा संपूर्ण समाधान दिवस

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के आदेशानुसार जिले में 15 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके चलते इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। साथ ही, संपूर्ण समाधान दिवस, जो पहले 15 मार्च को आयोजित होना था, अब 17 मार्च 2025 को संपन्न होगा।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद 15 मार्च को कार्यालय खुले रहने थे, जबकि 16 मार्च को रविवार होने के कारण पुनः अवकाश रहेगा। होली के त्यौहार के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता के लिए 15 मार्च को संपूर्ण समाधान दिवस में भाग लेना कठिन हो सकता था। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इस दिन स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है।

Back to top button