
चंदौली। भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में इतिहास रचते हुए 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब जीता। यह भारत की आईसीसी में सातवीं जीत है, और रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए चौथी आईसीसी ट्रॉफी रही। इस जीत के साथ भारत ने 2000 में मिली हार का भी बदला लिया।
भाजपा के भदोही सांसद डॉ. बिनोद बिंद ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि इस शानदार जीत से भारत का डंका फिर से पूरी दुनिया में बजा है। देशवासियों ने ढोल-नगाड़े बजाकर और मिठाई बांटकर खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत और करोड़ों प्रशंसकों के समर्थन का परिणाम है। डॉ. बिंद ने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया भविष्य में भी ऐसे ही सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचेगी और देशवासियों को गर्व करने के और मौके देगी।
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में जोश और जज्बा है, जिससे कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं। होली से पहले चैंपियंस की यह जीत देशवासियों के लिए उपहार है।