
चंदौली । समाज में विशेष योगदान के लिए नगर के पूर्व क्रिकेटर और चंदौली क्रिकेट संघ के सचिव सकलैन हैदर को पटना में पुरुष सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें पटना स्थित दीघा के दिल्ली दरबार बैंक्वेट हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू ने सकलैन हैदर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूरे देश से 101 विशिष्ट व्यक्तियों को इस समारोह में सम्मानित किया गया, जिनमें से सकलैन हैदर भी एक थे।
सम्मान प्राप्ति पर सकलैन हैदर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान समाज सेवा के प्रति उनके जज्बे को और मजबूत करेगा। उन्होंने यह सम्मान अपने जिले के लोगों को समर्पित किया।
चंदौली जिले के विभिन्न खिलाड़ियों जैसे डॉ. एस के कुरील, बृजेश कुमार, अमरेन्द्र पांडेय, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार, सुशील भारती और सुभाष कुमार ने सकलैन हैदर को इस सम्मान के लिए बधाई दी और उनकी उपलब्धि पर खुशी जताई।