
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के ककरही खुर्द रिंग रोड के पास दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें रविवार शाम को एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सदर कोतवाली के बसारिकपुर गांव निवासी बृजेश यादव (35 वर्ष) और उनके पिता सुनील यादव (62 वर्ष) बाइक से बृजेश के ससुराल सहजौर से दशवा कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। रिंग रोड से नीचे उतरते ही सकलडीहा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने धक्का मार दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और डंपर के नीचे आ गई। वहीं डंपर की चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए डंपर के चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे प्रभारी थाना अध्यक्ष रमेश यादव ने एंबुलेंस से घायल पिता-पुत्र को जिला चिकित्सालय भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंपर और उसके चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय प्रशासन ने भीड़ हटाकर यातायात किसी तरह बहाल कराया।