
चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर पुलिस चौकी प्रभारी पंकज सिंह को विभागीय लापरवाही और निष्क्रियता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। हालांकि, चर्चा यह है कि भाजपा नेता से विवाद उनके लिए भारी पड़ गया।
औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के पटनवा ग्राम पंचायत निवासी अशोक यादव, जो भाजपा में सेक्टर संयोजक हैं, ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 3 मार्च की रात निमंत्रण से लौटते समय चौकी प्रभारी पंकज सिंह व हमराही प्रभु यादव ने उन्हें शराब के नशे में गाली-गलौज कर चौकी ले जाकर पिटाई की और फिर 151 में चालान कर दिया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगा राम साहनी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद पंकज सिंह को विभागीय लापरवाही और क्षेत्र में निष्क्रियता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया।
हालांकि, विभागीय सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेता से विवाद के कारण यह कार्रवाई हुई। इस घटना ने राजनीतिक दबाव और पुलिस प्रशासन के बीच संबंधों को फिर से चर्चा में ला दिया है।