fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली क्राइम ब्रांच प्रभारी पर लगे 20 लाख के भ्रष्टाचार की जांच शुरू, दो दिन में दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे चंदौली एसपी

चंदौली। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर की ओर से चंदौली क्राइम ब्रांच प्रभारी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच शुरू हो गई है। एसपी आदित्य लांघे ने एडिशनल एसपी को जांच सौंपी है। दो दिन के भीतर आरोपों की पड़ताल पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने लगाए आरोप

अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को शिकायत भेज कर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट तथा चंदौली क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पर 20 लाख रुपए लेकर प्रतिबंधित कफ सिरप के ट्रक को छोड़े जाने के आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। अपनी शिकायत के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भेजा है, जो डील के समय एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया बताया जाता है।

स्क्रीनशॉट में चंदौली और वाराणसी कमिश्नरेट के क्राइम ब्रांच के इंचार्ज का नाम लिखकर रिंग रोड फेंटेसिया वॉटर पार्क के पास ट्रक रोक कर पैसे की डिमांड किए जाने की बात लिखी है. साथ ही जिन व्यक्तियों का यह माल बताया गया है, उनका भी नाम स्क्रीनशॉट में अंकित है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इसके बाद इस संबंध में डील सुनिश्चित हो गई और ट्रक छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि फेंटेसिया वॉटर पार्क के आसपास की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इन लोगों के सीडीआर से इन आरोपों की सत्यता ज्ञात की जा सकती है।

2 दिन में पूरी होगी जांच
एसपी आदित्य लांघे ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है। बावजूद इस प्रकरण की पूरी गंभीरता और सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी।

Back to top button