
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर आज एक नया मोड़ आया। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखकर नगर में सिक्स लेन सड़क बनाने की अपील की। उनका कहना था कि कई बार प्रशासन और अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।
संतोष कुमार पाठक ने बताया कि उन्होंने मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनाने के लिए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एसडीएम मुगलसराय, और जिलाधिकारी चंदौली को कई पत्र भेजे, और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भी दिए, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “पत्र लिखते-लिखते स्याही सूख गई, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखा है।”
पाठक ने यह भी बताया कि मुगलसराय में आए दिन भारी जाम लगता है, जिससे एंबुलेंस और स्कूल बसें फंस जाती हैं। इस कारण लोगों की जान को खतरा होता है और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही, जाम की वजह से न्यायालय में भी विलंब हो रहा है, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनाई जाए, क्योंकि जीटी रोड के दोनों किनारे पहले से पीडब्ल्यूडी की जमीन उपलब्ध है, जहां आसानी से सिक्स लेन सड़क बनाई जा सकती है।
संतोष कुमार पाठक के साथ हिमांशु तिवारी, अजय यादव, चंद्रभूषण मिश्रा, सतनाम सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।