fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नौगढ़ में खेत में सरसो काट रहे युवक पर भालू ने किया हमला, ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग

चंदौली। जिले के नौगढ़ तहसील के लौवारी कला गांव में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। खेत में सरसों काट रहे 32 वर्षीय युवक रामभवन पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। युवक को जमीन पर गिराकर घसीटते हुए उसके सिर, हाथ, पैर और जांघ को अपने नुकीले पंजों से बुरी तरह घायल कर दिया। घायल की चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे चरवाहों ने लाठी-डंडे से खदेड़कर किसी तरह भालू को भगाया। लोगों ने सुरक्षा की मांग की है।

 

एक महीने में दूसरी बड़ी घटना, वन विभाग पर सवाल

लौवारी कला गांव में एक महीने के भीतर भालू के हमले की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 7 फरवरी को इसी गांव में संजय कोल पर भालू ने हमला कर उनकी आंख बुरी तरह जख्मी कर दी थी, जिनका अब भी वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दिन में भी खेतों में जाना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन वन विभाग सिर्फ आश्वासन दे रहा है।

 

वन विभाग ने दिए गश्त बढ़ाने और भालू पकड़ने के निर्देश

घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू की गतिविधियों की जांच की। वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने बताया कि भालू जंगल से भोजन की तलाश में खेतों की ओर आया था। ग्रामीणों को सतर्क रहने और समूह में खेतों में जाने की सलाह दी गई है। रामनगर के डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी और कैमरा ट्रैप व पिंजरे लगाने की योजना बनाई जा रही है। यदि भालू बार-बार गांव में प्रवेश करता है, तो उसे बेहोश कर जंगल में छोड़ा जाएगा।

Back to top button