fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: सपा के प्रवक्ता मनोज काका ने यूपी मुख्यमंत्री पर किया हमला, कहा- महाकुंभ की राजनीति नहीं होनी चाहिए

चंदौली। शुक्रवार को जिले के मुख्यालय पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ को लेकर जो राजनीति हो रही है, वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाकुंभ का आयोजन कन्नौज के राजा हर्षवर्धन के समय से हो रहा है, ना कि भाजपा या जनसंघ के समय से। महाकुंभ को लेकर राजनीति करने की बजाय मुख्यमंत्री को संयम रखना चाहिए, क्योंकि उनका हालिया बयान आस्था रखने वाले लोगों और सफाई कर्मियों पर चोट करने जैसा था।

मनोज काका ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा महाकुंभ में गंदगी को लेकर दिए गए बयान ने ना सिर्फ सफाई कर्मियों का अपमान किया, बल्कि आस्था में विश्वास रखने वाले लोगों की भावना को भी ठेस पहुँचाई। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का मास्क पहने हुए गंदगी के बीच घूमने वाला वायरल फोटो दर्शाता है कि उनकी संवेदनशीलता कहीं से भी नहीं झलकती। यह बात देशवासियों और धार्मिक आस्थाओं का अपमान है।

उन्होंने महाकुंभ को भाजपा सरकार के योगदान से जोड़ने की कोशिश को नकारते हुए कहा कि यह महाकुंभ राजा हर्षवर्धन के समय से आयोजित हो रहा है और सरकारी स्तर पर इसका आयोजन पहले भी होता रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। मनोज काका ने भाजपा सरकार को यह याद दिलाने की कोशिश की कि अगर उन्हें इतनी ही संवेदना होती, तो कम से कम सदन में मृतकों के परिवारों के लिए एक मिनट का मौन रखा जा सकता था।

Back to top button