fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस को चकमा देकर 25 हजार के इनामी ने कोर्ट में किया सरेंडर, मारपीट के मामले में था वांछित, पुलिस पर भी हमले का रहा है आरोपी

चंदौली। नवंबर 2024 में बलुआ थाना के दौलतपुर नहर के पास फार्च्यूनर सवार अभिषेक सिंह के साथ मारपीट और पिस्टल लूटने के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी रामू गुप्ता ने पुलिस को चकमा देते हुए गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। रामू गुप्ता पुलिस टीम के साथ मारपीट में भी संलिप्त रहा है। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था और सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी।

 

21 नवंबर 2024 को वादी अभिषेक सिंह, निवासी डेरवा कला, थाना अलीनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वे आजमगढ़ से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान दौलतपुर नहर के पास तीन अभियुक्तों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी लाइसेंसी पिस्टल और अन्य सामान लूट लिया। इस मामले में थाना बलुआ में मुकदमा संख्या 232/24, धारा 310(2) और 311 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।

 

थाना बलुआ पुलिस ने अभियुक्त विकास सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू, अभय सिंह को न्यायालय से रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की। अभियुक्तों की निशानदेही पर तिरगांवा बैरियर पीपा पुल के पास से गंगा नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से पिस्टल बरामद कर लिया। घटना में वांछित रामू गुप्ता फरार चल रहा था। रामू पुलिस के साथ मारपीट के मामले में भी वांछित रहा है।

 

बलुआ थाना में तैनात आरक्षी कूलभूषण सरोज ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि वे बलुआ तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बिना नंबर प्लेट के बाइक से रामू गुप्ता तीन साथियों के साथ पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर नंबर प्लेट के बाबत पूछा तो युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौज के साथ ही मारपीट भी की थी। पुलिस ने पहले रामू पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। बाद में इसे बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया।

Back to top button