
चंदौली । महाकुंभ के मद्देनजर सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें हाईवे के किनारे नियम विरुद्ध खड़े भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस और जनपदीय पुलिस की टीम ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 126 ट्रकों का नो-पार्किंग में चालान किया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना था। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे वाहनों को सर्विस लेन पर ही खड़ा करें और सड़क किनारे किसी भी प्रकार की अव्यवस्थित पार्किंग न करें।
साथ ही, वाहन चालकों और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने की अपील की गई। इनमें नशे की हालत में वाहन न चलाना, अधिक सवारी न बैठाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, अवयस्कों को वाहन न चलाने देना, सीट बेल्ट का प्रयोग करना, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट पहनना, और वाहनों को ओवरलोड न चलाना शामिल हैं।
यातायात पुलिस और जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देना है। पुलिस विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।