fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आटा चक्की और मड़ई में लगी आग, छेड़खानी का आरोप, दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा हरधन गांव में शुक्रवार देर रात एक आटा चक्की और मड़ई में आग लगने से हड़कंप मच गया। राकेश यादव की आटा चक्की और मड़ई में लगी आग से अनाज, गल्ला सहित कई सामान जलकर राख हो गए। वहीं, मड़ई में रखी दो मुर्गियां भी आग की चपेट में आकर जल गईं। पीड़ित परिवार ने आगजनी के साथ ही घर में घुसकर छेड़खानी का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जुड़ा हरधन गांव निवासी राजेश यादव आटा चक्की और खेती-बाड़ी के जरिए परिवार का भरण-पोषण करते हैं। शुक्रवार की रात उनकी मड़ई और आटा चक्की में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मड़ई में रखा सामान और आटा चक्की जल गई। पीड़ित राजेश यादव ने पुलिस को दिए बयान में दो लोगों पर आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि आरोपित ने घर में घुसकर छेड़खानी भी की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

 

देर रात पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि यह मामला चार भाइयों के आपसी विवाद से जुड़ा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button