fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : गलत रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह करना पड़ा भारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल को किया निलंबित, कार्रवाई से मची खलबली  

चंदौली। जनसुनवाई और संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने शुक्रवार को सदर तहसील में तैनात लेखपाल विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

 

दरअसल, सदर तहसील के नरवन परगना स्थित चिल्हारी गांव के निवासी राम भरत यादव ने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से चकमार्ग की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। शिकायतकर्ता का आरोप था कि बिना मौके पर पहुंचे और बिना किसी जांच के ही लेखपाल ने रिपोर्ट लगा दी। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर भी फर्जी तरीके से तैयार कर रिपोर्ट में शामिल कर दिए गए।

 

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने मामले की जांच नायब तहसीलदार से कराई। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि लेखपाल ने मौके पर जाकर कोई पैमाइश नहीं की थी, बल्कि फर्जी रिपोर्ट तैयार कर दी थी। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल विनय कुमार को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया।

 

इसके साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसुनवाई और समाधान दिवस में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की गलत रिपोर्ट या लापरवाही सामने आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button