
चंदौली। धानापुर ब्लॉक के एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। इसके लिए शासन से 4 करोड़ 53 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने विद्यालय की जमीन का सीमांकन कर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया, ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
पूर्व जिपंस सुशील सिंह ने विधायक सुशील सिंह से विद्यालय बनवाने की मांग की थी, जिसे देखते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने इसके निर्माण की पहल की। विद्यालय बनने से क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद छात्राओं को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान प्रधान मुकेश यादव, अवर अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता अजय यादव, टुनटुन सिंह, अंगद सिंह, संतोष सिंह, अशोक सिंह, पप्पू तिवारी और टप्पू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक के इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने सराहा और जल्द से जल्द विद्यालय निर्माण की उम्मीद जताई।