
चंदौली। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर न तो डॉक्टर मिलते हैं और न ही अन्य स्वास्थ्य कर्मी, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। इस लापरवाही के कारण कई मासूमों और बड़ों की जान जा चुकी है। ताजा मामला बरहनी स्वास्थ्य केंद्र का है। वहां चिकित्सकीय स्टॉफ के मौजूद न होने से इलाज के अभाव में बालिका की मौत हो गई। लापरवाही पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सीएमओ से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। चेताया कि यदि कार्रवाई न हुई सीएओ दफ्तर का घेराव करेंगे।
बरहनी विकासखंड के रेवसां गांव में चार वर्षीय बालिका गौरी कुएं में गिर गई। परिजन उसे तुरंत बचाकर बरहनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां कोई भी चिकित्सकीय स्टाफ मौजूद नहीं था। मौके पर मौजूद सपा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. वाई.के. राय को फोन कर अस्पताल की बदहाली की जानकारी दी।
चिकित्सक न मिलने के कारण बच्ची को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से नाराज मनोज सिंह डब्लू ने स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध होते, तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वे तुरंत पहुंचे और अपनी गाड़ी से बच्ची को अस्पताल लेकर गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई स्टाफ न मिलने पर मजबूरी में निजी अस्पताल जाना पड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ और प्रभारी अपनी मनमानी करते हैं और रात में कभी मौजूद नहीं रहते। मनोज सिंह डब्लू ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सीएमओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा।