
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक रिहायशी मड़ई में आग लग गई, जिससे हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ नष्ट हो चुका था।
चकरा गांव के संजय यादव एक छोटे किसान हैं, जो अपने परिवार के साथ रिहायशी मड़ई में रहते हैं। गुरुवार शाम जब संजय और उनके परिजन खेत में काम करने गए थे, तभी बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी मड़ई पर गिर गई। देखते ही देखते झोपड़ी आग का गोला बन गई। आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और बड़ी मुश्किल से आग को फैलने से रोका।
इस हादसे में झोपड़ी में रखा प्लास्टिक का पाइप, चारा मशीन, चौकी, खटिया, कपड़े, अनाज समेत करीब 25 हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा दूसरे मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे।