![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-9.18.12-PM.jpeg)
चंदौली। अलीनगर थाना के लौंदा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कसवड़ गांव निवासी रघुवंश उपाध्याय (60 वर्ष) सेना से सेवानिवृत्त थे। वह सेना में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। गुरुवार की शाम चंदौली कचहरी से वाराणसी जा रहे थे। उसी दौरान लौंदा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।