शशि प्रकाश मिश्रा
चंदौली। मूसाखाड़ डिवीजन अंतर्गत नारायनपुर पम्प कैनाल से निकलने वाली फुल्ली माइनर, रामपुर माइनर, दरियापुर माइनर, जमुनीपुर माइनर समेत अन्य माइनरों की सफाई में भारी गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के किसान नेताओं के अनुसार, इन माइनरों की सफाई में आधे-अधूरे कार्य कराए जाते हैं और सिंचाई विभाग के अधिकारी ठेकेदारों के साथ मिलकर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। माइनरों की सफाई के नाम पर पैसे पास कर दिए जाते हैं, जबकि माइनरों की स्थिति अत्यंत खराब रहती है।
किसान नेताओं का कहना है कि यह शिकायत उन्होंने कई बार अधिकारियों के सामने उठाई है। सम्पूर्ण समाधान दिवस और किसान दिवस पर इन शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कार्यवाही कभी भी नहीं की जाती। अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई कर पैसे निकाल लेते हैं। इस समय फुल्ली माइनर, जमुनीपुर माइनर, रामपुर माइनर में जलकुम्भी की समस्या है और टेल के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। सेवखरी माइनर में तो आज तक पानी नहीं पहुंच पाया है।
मंडल अध्यक्ष वाराणसी, जितेन्द्र प्रताप तिवारी का कहना है कि एक्सईएन को फोन पर इस स्थिति से अवगत कराया था, जिसमें उन्होंने सेवखरी माइनर में पानी पहुंचवाने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके, समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो वे सिंचाई विभाग की मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।