![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2023/02/whatisanfir_4068038098.jpg)
चंदौली। जिले के चहनियां क्षेत्र के महुआरी खास गांव में सरकारी हैंडपंप को चहारदीवारी के अंदर लगवाकर निजी उपयोग करने के मामले में पूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव समेत चार लोगों के खिलाफ बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीडीओ की ओर से कराई गई जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीपीआऱओ ने पूर्व ग्राम प्रधान समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव निवासी कृष्ण कुमार ने इस संबंध में बीडीओ से शिकायत की थी, जिसमें बताया गया कि सार्वजनिक उपयोग के लिए लगाए गए सरकारी हैंडपंप को कुछ लोगों ने चहारदीवारी के अंदर कर लिया है, जिससे अन्य ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने जांच कराई और डीपीआरओ को रिपोर्ट सौंपी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीपीआरओ ने महुआरी खास के पूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव, सियाराम प्रजापति, नंदलाल वर्मा और मोहन सिंह के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया।
ग्राम पंचायत अधिकारी सुमित नंदन और ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार सिंह ने 31 जनवरी को उपनिदेशक वाराणसी मंडल व जिलाधिकारी चंदौली को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की। बलुआ थाने के निरीक्षक डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग न हो सके।