fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : महज 12 बिस्वा में खनन की ली परमिशन, पूरे इलाके में कर रहे अवैध खनन, तहसील प्रशासन मौन

चंदौली। चहनियां ब्लॉक के नादी निधौरा गांव में प्रशासन के सख्त आदेशों के बावजूद अवैध खनन का खेल लगातार जारी है। यह इलाका बाढ़ग्रस्त घोषित है, जहां खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन फिर भी गंगा के तटीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, दो व्यक्तियों ने 12 बिस्वा भूमि पर खनन की अनुमति ली है, लेकिन इसके आड़ में पूरे क्षेत्र में अवैध खनन कराया जा रहा है। इस संबंध में शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल दिवस प्रकाश निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने खनन को गलत ठहराते हुए इसे रोकने के लिए पुलिस बल बुलाने की बात कही। हालांकि, खनन में संलिप्त लोगों ने उन्हें परमिशन संबंधी दस्तावेज दिखाने के बहाने एक कमरे में बुलाया, जिसके बाद बाहर निकलते ही लेखपाल ने खनन को वैध बताकर अपना रुख बदल लिया। यह घटना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

इस बारे में लेखपाल दिवस प्रकाश का कहना है कि उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और खनन कर रहे लोगों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों को देखा। यदि परमिशन की आड़ में अतिरिक्त खनन हो रहा है, तो इसकी जांच कर रिपोर्ट सक्षम अधिकारियों को भेजी जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों में प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर भारी रोष है, और वे इस पर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

 

Back to top button