fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल ने मुगलसराय में होटल का किया उद्घाटन, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

चंदौली। पीडीडीयू नगर के रविवार में बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल मन्नारा चोपड़ा और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने होटल Ringus Luxury Line का फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने नए शो की चर्चा भी की।

इस दौरान मन्नारा चोपड़ा ने बिग बॉस शो के दौरान जनता की ओर से मिले स्पोर्ट की चर्चा की। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नई पीढ़ी के प्रवेश को लेकर भी अपने सुझाव दिए। उन्होंने कलर्स चैनल पर आ रहे अपने नए शो के बारे में भी लोगों को बताया। मन्नारा ने बनारस शहर की खूब तारीफ की। होटल के प्रमुख प्रिंस और ऋषभ जैन ने होटल रिंग्स लग्जरी लाइन के बारे में लोगों को बताया। होटल में आने वाले मेहमानों को बेहतरीन सुविधा का भरोसा दिलाया। इस मौके पर होटल के प्रमुख ऋषभ और प्रिंस जैन के अलावा आरके जैन, अजय जैन और सचिन जैन के साथ परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Back to top button