चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने अहरौरा टैक्सी स्टैंड और मुरारपुर तिराहे से इन आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोतवाली लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराध और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने मुन्ना यादव पुत्र सामू यादव, रामाश्रय यादव पुत्र भगवान दास (दोनों निवासी ग्राम सदापुर), सबरू पुत्र अलगू (निवासी घुरहूपुर), और राम नवल यादव पुत्र राजेंद्र यादव (निवासी ग्राम मलहर) को गिरफ्तार किया। इन्हें चकिया के मुरारपुर मोड़ और अहरौरा रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्ना यादव के खिलाफ पहले से गो तस्करी के कई मुकदमे चकिया और नौगढ़ थानों में दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल जल भरत यादव, दीपचंद गिरी और राकेश यादव शामिल रहे।