![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-16-at-2.56.49-PM.jpeg)
चंदौली। पीडीडीयू नगर निवासी विमल चौहान ने आस्था की अनोखी मिसाल पेश की है। गुरुवार को विमल ने जीटी रोड स्थित काली मंदिर में माथा टेककर प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा शुरू की। खास बात यह है कि वह पूरे रास्ते लेटकर (सपाटा मारते हुए) यात्रा पूरी करेंगे।
काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उनके सहयोगियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। विमल ने बताया कि यह उनकी पहली यात्रा है, जिसमें वह अपनी आस्था के चलते लेटकर प्रयागराज महाकुंभ तक जाने का संकल्प लेकर निकले हैं। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि मेरी यह यात्रा सकुशल संपन्न होगी और मेरी मनोकामनाएं पूरी होंगी।”
विमल की इस अनूठी यात्रा ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। क्षेत्र के लोगों ने उनके साहस और आस्था की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। विमल का यह संकल्प उनके दृढ़ विश्वास और भक्ति को दर्शाता है।
इस यात्रा के दौरान विमल की सहायता और सहयोग के लिए उनके कुछ साथी भी साथ हैं। आस्था और विश्वास से भरी यह यात्रा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। विमल के साहसिक कदम को देखते हुए लोग उनकी सफलता की प्रार्थना कर रहे हैं।