fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : RTI के जरिये नहीं मिली सूचना, शिकायतकर्ता ने बीडीओ और सेक्रेटरी के खिलाफ न्यायालय में दर्ज कराया मुकदमा

चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक के कौड़िहार गांव के निवासी सतानंद ने सूचना के अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी न मिलने और गलत सूचना उपलब्ध कराने के मामले में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और ग्राम सेक्रेटरी के खिलाफ जिला न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

 

पीड़ित सतानंद पुत्र पुनवासी ने आरोप लगाया कि कौड़िहार ग्राम सभा में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने बीडीओ दिनेश कुमार सिंह और ग्राम सेक्रेटरी राजेंद्र प्रसाद भारती से कई बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। इसके जवाब में करीब 1000 से अधिक पन्नों की सूचना प्रदान की गई, जिसके लिए उनसे निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूली गई।

 

इसके अलावा, सतानंद ने दावा किया कि दी गई सूचना तथ्यहीन, भ्रामक और बिना हस्ताक्षर व मुहर के थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने हीलाहवाली और गलत जानकारियां देकर उन्हें गुमराह किया। इसके बाद उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए चंदौली जिला न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। पीड़ित का कहना है कि ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसे छिपाने के लिए बीडीओ और सेक्रेटरी ने पारदर्शी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।

 

Back to top button