चंदौली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पुलिस का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जाते फोटो दिख रही है। इसके बाद महकमा हरकत में आ गया। पुलिस साइबर टीम ने जांच की तो वीडियो दो साल पुराना पाया गया। ऐसे में पुराना वीडियो डालकर पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आईडी @yadavshivbacha (शिवबचन यादव SP) और Lautan Ram Nishad (लौटन राम निषाद) द्वारा 2020 की पुरानी वीडियो अपलोड किया गया। इसमें तत्कालीन बलुआ एसओ की ओर से दुर्व्यवहार प्रदर्शित किया हो रहा है। इसके संबंध में तत्कालीन बलुआ एसओ के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस का कहना रहा कि यह प्रकरण वर्तमान समय का नहीं है, यह जानते हुए भी जानबूझकर पुलिस की छवि धूमिल करने तथा पुलिस के विरूद्ध दुष्प्रचार करने के लिए वीडियो अपलोड किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।