fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी और ओलावृष्टि के आसार, कोल्ड-डे का अलर्ट

चंदौली। जनवरी में सर्दी का सितम जारी है। गुरुवार को धूप खिलने से दिन में थोड़ी राहत है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम बदल सकता है। चंदौली समेत पूर्वांचल में बूंदाबांदी के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है। इसके बाद ठंड और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को भी नुकसान पहुंचेगा।

 

इस समय पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फीली पछुआ हवा के चलते मैदानी इलाके भी कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। चंदौली समेत आसपास के जिलों में भी इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे का साथ ही ठंड जनजीवन के लिए भारी पड़ रही है। इंसानों के साथ ही पशु-पक्षी भी ठंड से बेहाल हो गए हैं।

 

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में कोल्ड डे और 30 जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। 11 और 12 जनवरी के बीच हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। ठंड और कोहरे के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Back to top button