चंदौली। चहनियां क्षेत्र के नादी ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पर महीनों से गंदा पानी जमा होने और कीचड़ की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। जलभराव के कारण राहगीरों का आवागमन बाधित हो रहा है, वहीं फिसलकर गिरने से कई लोग घायल हो चुके हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जिससे नाराजगी बढ़ती जा रही है।
करीब 20 हजार की आबादी वाले इस गांव में इंटर कॉलेज, गैस एजेंसी और शासकीय स्कूल स्थित हैं। इन संस्थानों के छात्रों, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को इस कीचड़युक्त मार्ग से गुजरने में भारी कठिनाई हो रही है। छह महीने से अधिक समय से गंदे पानी की निकासी न होने के कारण पूरा रास्ता कीचड़ से भर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय कीचड़ में गिरने से लोगों को गंभीर चोटें आ रही हैं।
पप्पू पांडेय, यशवंत पांडेय और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जलभराव से संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। ग्राम प्रधान मृत्युंजय यादव ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है और उच्चाधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही मार्ग की मरम्मत और नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।