चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के भोजापुर क्रासिंग के समीप किशोर ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
सकलडीहा कस्बा निवासी रामबिलास राजभर का 15 वर्षीय पुत्र सिंटू राजभर सुबह घर से निकला था। वह भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा और डाउन लाइन पर आ रही ट्रेन के सामने कूद गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सिंटू के पिता उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि किशोर मानसिक रूप से परेशान था।