चंदौली। हावड़ा से कोलकाता जा रही नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन का स्प्रिंग टूटा मिला। इससे यात्रियों में खलबली मच गई। पीडीडीयू जंक्शन पर कोच बदला गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।
हावड़ा से चलकर ट्रेन सोमवार की सुबह 9.17 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंची। इस दौरान ट्रेन के कोच संख्या बी-1 का स्प्रिंग टूटा मिला। कोच में 64 यात्री सवार थे। स्प्रिंग टूटने की खबर मिलते ही यात्रियों में खलबली मच गई। रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे टीम ने ट्रेन के कोच को बदलवाया। इसमें लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा। उसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।