fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : थानों में भेजे गए आरक्षी और मुख्य आरक्षी, काफी दिनों से पुलिस लाइन में थी तैनाती

चंदौली। पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षियों और आरक्षियों का तबादला करते हुए उन्हें विभिन्न थानों पर नई तैनाती दी गई है। यह बदलाव विभागीय आवश्यकताओं और बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।

 

इन्हें मिली थानों में तैनाती

  1. हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव को बबुरी थाने भेजा गया।
  2. हेड कांस्टेबल रितेश कुमार सिंह को चक्कघट्टा थाने तैनात किया गया।
  3. हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार वर्मा को कंदवा थाने भेजा गया।
  4. हेड कांस्टेबल रामचंद्र वर्मा को धीना थाने पर तैनाती मिली।
  5. मुख्य आरक्षी चंदन सिंह को कोतवाली चकिया भेजा गया।
  6. रोहित कुमार गौड़ को कोतवाली सकलडीहा में तैनात किया गया।
  7. नौगढ़ थाने पर आरक्षी शिवपूजन को भेजा गया।
  8. कांस्टेबल दुर्गेश प्रजापति को धानापुर थाने पर तैनाती दी गई।

 

यह तबादले पुलिस लाइन में पड़े कर्मचारियों को सक्रिय ड्यूटी पर लाने और थानों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं। पुलिस विभाग ने इन तबादलों को क्षेत्र में बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा बताया है।

 

 

Back to top button