![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-03-at-9.59.37-AM.jpg)
चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुल्हीपुर स्थित 52 बीघा में एक 3 वर्षीय बच्ची के अपहरण की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। घर के सामने खेल रही बच्ची को गुरुवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर उठा ले गया। बच्ची के अचानक लापता होने पर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की तेज कार्रवाई और CCTV फुटेज के आधार पर बच्ची को कुछ घंटों में बरामद कर लिया गया।
घटना के समय बच्ची के पिता रिजवान अहमद घर के भीतर थे। बच्ची के गायब होने की खबर से परिवार और पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल दुल्हीपुर चौकी प्रभारी अरशद जानी को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
CCTV कैमरों की जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति बच्ची को ले जाते हुए देखा गया। फुटेज में आरोपी बच्ची की उंगली पकड़े हुए नजर आया, जबकि बच्ची रो रही थी। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर नाकाबंदी की और ग्रामीणों की मदद से बच्ची को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया। बच्ची डर और सदमे में थी लेकिन पूरी तरह सुरक्षित थी।
परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का धन्यवाद किया। घटना के संदर्भ में चौकी प्रभारी अरशद जानी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ता बच्ची को गंभीर अपराध के लिए ले जा रहा था।