![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2025/01/images.jpg)
चंदौली। सदर कोतवाली के सावजी पोखरा के समीप ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं शिनाख्त में जुटी रही।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति काफी देर से रेलवे ट्रैक पर बैठा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और उसे रौंदते हुए निकल गई। इससे उसकी तत्काल मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद सदर कोतवाली एसआई रावेंद्र सिंह ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।