fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली जिला अस्पताल के कर्मचारी ने मरीज को किया सावधान तो बिचाौलिए ने कर दी पिटाई

चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में बिचाौलियों का काकस तोड़े नहीं टूट रहा। उच्चाधिकारियों की हिदायत के बाद भी न सिर्फ बाहर से दवाएं लिखी जा रही हैं बल्कि बिचाौलिए मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी पैथोलाजी में जांच भी करवा रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ जब एक बिचाौलिए ने अस्पताल में इजाल के लिए आए मरीज की 12 सौ रुपये में बाहर जांच करवाई और टोकने पर अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की साथियों के साथ मिलकर पिटाई भी की। कर्मचारी ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में की है जबकि सीएमएस डा. भूपेंद्र द्विवेदी ने भी मामला संज्ञान में होने की बात कही है। यह भी कहा कि कस्बा चाौकी प्रभारी से उन्होंने मामले की शिकायत की है।
पीड़ित कर्मचारी जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में एक व्यक्ति अस्थि के चिकित्सक को दिखाने आया। डाक्टर ने अस्पताल में ही मुफ्त एक्सरे कराने की बात कही। एक्सरे कक्ष में काफी भीड़ थी अस्पताल में सक्रिय एक बिचाौलिया ने इसका फायदा उठाया और मरीज को अपने साथ ले जाकर अस्पताल के बाहर निजी पैथोलाजी में बारह सौ रुपये में एक्सरे करवाया। लुटा-लुटाया मरीज रिपोर्ट लेकर अस्पताल आया तो उसने अस्पताल के कर्मचारी जितेंद्र यादव को यह बात बताई। जितेंद्र का आरोप है कि उसने मरीज को बिचाौलियों से सावधान रहने को कहा और बिचाौलिए को टोकते हुए दोबारा किसी मरीज को बाहर नहीं ले जाने की हिदायत दी। यह बात आरोपित को नागवार गुजरी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर जा रहे कर्मचारी की अस्पताल परिसर के बाहर अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। घटना से आक्रोशित अन्य संविदा कर्मचारी पीड़ित को लेकर सदर कोतवाली पहुंचे और लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Back to top button