चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के 40 फीट रोड का निर्माण 77 लाख की लागत से कराया जाएगा। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने इसका शिलान्यास किया। इससे स्थानीय जनता में खुशी की लहर देखने को मिली।
विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि यह सड़क वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के माध्यम से उनके प्रयासों से टेंडर की गई है। उन्होंने बताया कि 2 साल पहले भी इस सड़क का टेंडर किया गया था, लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा एनओसी न दिए जाने के कारण टेंडर निरस्त हो गया था। इस बार सभी बाधाओं को दूर कर निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि नगर की अन्य प्रमुख सड़कों के निर्माण का भी प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर वीडीए के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार शर्मा, सहायक अभियंता देवेश कुमार गुप्ता, अवर अभियंता अशोक त्यागी, सूर्यकांत तिवारी, रोहित जायसवाल, सभासद भारती यादव, कुंदन सिंह, सग्गू जायसवाल, सियाराम यादव, गीता रानी गुप्ता, राजेश तिवारी, कैलाश तिवारी और विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।