fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: महिला की राड से सिर कूंचकर निर्मम हत्या, सीसी टीवी में कैद हुआ संदिग्ध

चंदौली। मुगलसराय के कालीमहाल में देशी शराब की दुकान के सामने करकटनुमा मकान में रह रही 55 वर्षीय महिला हीरावती की शुक्रवार की भोर में रॉड से सिर कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । मृतका के पुत्र ने घर में रखे गहने और रुपए गायब होने का आरोप लगाया है। वहीं एक संदिग्ध सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कालीमहाल में देशी शराब के ठेके के सामने 55 वर्षीय हीरावती एक करकटनुमा मकान में रहती थी। वह ठेके के सामने ही चखना बेचती थी। पुत्र गोबिंद ई रिक्शा चलाता है और पास में ही अपना मकान बनकर रहता है। हर रोज गोविंद अपना रात में अपना ई रिक्शा यही खड़ा कर, मां से मिलकर अपने घर चला जाता था। शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे उसे किसी ने मां  हीरावती की मौत की खबर दी। मौके पर पहुंचे गोबिंद ने बताया कि मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक  रॉड रखी थी । घटना की जानकारी के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्र ने रुपए और गहने गायब होने का आरोप लगाया है ।

सीसी टीवी में कैद हुआ संदिग्ध
हीरावती की हत्या के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला तो भोर में लगभग तीन बजे एक व्यक्ति घर में घुसता और झोला लेकर निकलता हुआ दिखाई दिया। लोगों का कहना है कि कालीमहल में घटना स्थल के समीप देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। कुछ महिलाओं ने शराब का ठेका हटाए जाने के लिए एसडीएम तक से गुहार लगाई थी। लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई।

Back to top button