![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241221_180556.jpg)
चंदौली। मुख्यालय स्थित कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी और विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान बच्चों ने नाटक मंचन और नृत्य प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के अंदर खेल, नृत्य और अन्य प्रतिभाएं भी छिपी होती हैं। इन प्रतिभाओं को उभारना शिक्षकों का दायित्व होता है।
उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव का आयोजन न केवल शैक्षिक गतिविधियों को प्रदर्शित करने का एक तरीका होता है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में भी हमारी उपलब्धियों को मान्यता देने का मौका देता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह, सभासद रोशन यादव, माया कुशवाहा सहित तमाम शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया।