fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश, गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा

चंदौली। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने इसे निंदनीय बताते हुए गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री की टिप्पणी से न केवल बाबा साहेब की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, बल्कि यह सदन की गरिमा के लिए भी शर्मनाक है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का प्रमाण बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर विपक्ष की आवाज दबाने का षड्यंत्र रचा गया है। ज्ञापन में मांग की गई कि गृहमंत्री को उनके पद से हटाया जाए और राहुल गांधी को झूठे आरोपों से मुक्त किया जाए। कहा कि भाजपा सरकार ध्यान भटकाने के लिए महिलाओं, अनुसूचित जातियों, बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दों को दरकिनार कर रही है।

 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार के घृणित कार्यों की कड़ी आलोचना की और जनता से अपील की कि वे इस कुशासन के खिलाफ एकजुट हों। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, मधु राय, डॉ नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला,रजनीकांत पांडेय, दिनेश चन्द्रा,राजेंद्र गौतम, अरुण द्विवेदी,राहुल सिंह, सत्येंद्र उपाध्याय, श्रीकांत पाठक, मुकेश गौतम, अमरेश गौतम, तौफीक खान, तौसीफ, दंगल यादव, राधेश्याम यदुवंशी, कमलेश कुमार संत, दयाराम पटेल, मुनीर खान,गंगा प्रसाद,राजू कन्नौजिया इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Back to top button