fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: सैयदराजा इंस्पेक्टर मुकेश तिवारी लाइन हाजिर, नगर पंचायत उपचुनाव मतदान के दिन नाराज हो गए थे बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता, एसपी ने बैठाई जांच

चंदौली। सैयदराजा थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश तिवारी को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने लाइन हाजिर कर दिया है। हालिया नगर पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव मतदान के दौरान इंस्पेक्टर लगे लापरवाही के गंभीर आरोपों के बाद यह एक्शन लिया गया है। एसपी ने बताया कि जांच पूरी होने तक उन्हें लाइन से संबद्ध किया गया है।

 

हाल ही में संपन्न नगर पंचायत उपचुनाव मतदान में क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार और चुनाव प्रभावित करने संबंधी गंभीर आरोप लगाए थे। इस संबंध में जोनल मजिस्ट्रेट अनुपम मिश्रा को ज्ञापन भी दिया गया था। विधायक ने इंस्पेक्टर को निलंबित करने की भी मांग की थी। यह प्रकरण काफी चर्चा में रहा। मामले को गंभीरता से लेते हुए चंदौली एसपी ने इंस्पेक्टर मुकेश तिवारी को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी है एसपी ने बताया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती इंस्पेक्टर लाइन से संबद्ध रहेंगे। हालांकि अभी नए थाना प्रभारी की नियुक्ति नहीं की गई है।

Back to top button