चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सोगाई, सिधना, चिरईगांव, अरंगी, अदसड सहित कई धान खरीद केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडी समिति और पीसीएफ द्वारा बनाए गए धान खरीद केन्द्रों पर स्टॉक रजिस्टर की जांच की और खरीद की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
विधायक ने कहा कि किसानों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी क्रय केन्द्र पर बिचौलियों के माध्यम से खरीद की शिकायत मिली तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान विधायक ने चिरईगांव क्रय केन्द्र प्रभारी को फटकार भी लगाई। मौके पर केन्द्र प्रभारी अशोक सिंह, विनीत कुमार, भैया लाल यादव, संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष बिंद, शिवकुमार मौर्य, मृत्युंजय सिंह, दीपू संत और विलास सिंह उपस्थित थे।