चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों की दौड़ कराकर उनकी चुस्ती और फुर्ती देखी। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
पीआरवी वाहनों और आपातकालीन उपकरणों का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उनमें उपलब्ध आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर उनकी जांच की। प्रभारी यूपी 112 को निर्देश दिया गया कि वाहनों और उपकरणों की नियमित चेकिंग सुनिश्चित की जाए। पीआरवीकर्मियों को सतर्क रहकर आमजन की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहने का निर्देश दिया गया।
पुलिस लाइन और अन्य शाखाओं का लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय और परिवहन शाखा का निरीक्षण किया। शस्त्रागार प्रभारी को निर्देश दिया गया कि शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें। गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की जांच कर उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन, सतर्कता और सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी। निरीक्षण और परेड के दौरान प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास सहित समस्त शाखाओं के प्रभारी और जिले के थानों व पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।