चंदौली। उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी भीम सैन सिंह ने उप संभागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय की व्यवस्थाओं और प्रशासनिक कार्यप्रणाली का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेख और पत्रावलियां देखीं। इस दौरान निर्देशित किया कि दफ्तर में अनाधिकृत बाहरी लोगों को एंट्री न दी जाए। कार्यालय में अनुशासन बना रहे। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने “एक मुश्त शास्ति समाधान योजना (ओटीएस)” की समीक्षा की। आयुक्त ने इस योजना के प्रचार-प्रसार को और अधिक व्यापक बनाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक वाहन स्वामी इसका लाभ उठा सकें। कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजीका और वाहनों से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन किया। रिकॉर्ड्स और कार्यप्रणाली सामान्य पाई गई। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि वाहन स्वामियों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का निराकरण समयबद्ध तरीके से हो।
आयुक्त ने कार्यालय परिसर में अनाधिकृत बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया, जिससे कार्यालय का वातावरण व्यवस्थित और अनुशासित रह सके। निरीक्षण के दौरान कार्यालयाध्यक्ष डॉ. सर्वेश गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ललित कुमार मालवीय, यात्री/मालकर अधिकारी अशोक कुमार यादव, और अन्य सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।