fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीपीआरओ ने सफाईकर्मी को किया निलंबित, निरीक्षण के दौरान देर से पहुंचे, अफसरों को किया गुमराह

चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने चकिया ब्लाक के बिलौड़ी गावं के सफाईकर्मी आदित्य नारायण को निलंबित कर दिया है। निरीक्षण के दौरान सफाईकर्मी काफी देर से पहुंचे। गांव, स्कूल और शौचालय में गंदगी मिली। पूछने पर अफसरो को गुमराह करने की कोशिश की। लापरवाही पर डीपीआरओ ने कार्रवाई की है। सख्ती से विभागीय कर्मचारियों में खलबली मची है।

 

अधिकारियों ने शिकायत के बाद बिलौड़ी गांव का निरीक्षण किया। उस दौरान गावं, स्कूल और शौचालय में गंदगी मिली। सफाईकर्मी आदित्य नारायण काफी देर से पहुंचे। सफाईकर्मी से देर से आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रोस्टर लगा था। इसके बाबत जब सहायक विकास अधिकारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया को आदित्य नारायण का कोई रोस्टर नहीं लगा है। डीपीआरओ ने कहा कि सफाईकर्मी को नियमित रूप से उपस्थित होकर साफ-सफाई का कार्य न करने, सामुदायिक शौचालय, स्कूल परिसर एवं गांव में गंदगी से सफाईकर्मी की लापरवाही स्पष्ट है। सफाईकर्मी ने अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की। आदेशों की अवहेलना पर सफाईकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गई। निलंबन की अवधि में सफाईकर्मी को सदर ब्लाक से संबंद्ध किया गया है।

Back to top button