
चंदौली। नगर पंचायत सैयदराजा में अध्यक्ष पद के उप चुनाव मतदान के दौरान प्रभारी निरीक्षक पर भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी देने का आरोप लगा है। इंस्पेक्टर ने एक मतदान केंद्र पर निर्धारित समय पांच बजे से 15 मिनट पहले ही मतदान बंद करा दिया। भाजपा प्रत्याशी के एजेंट और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो इंस्पेक्टर ने उन्हें धमकी दे डाली। भाजपा विधायक सुशील सिंह ने फोन कर आपत्ति जताई लेकिन इंस्पेक्टर ने उनकी भी नहीं सुनी नाराज कार्यकर्ताओं ने जोनल मजिस्ट्रेट अनुपम मिश्रा को पत्रक सौंप घटना की शिकायत की है। जबकि विधायक ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है।
सैयदराजा के भाजपा कार्यकर्ताओं और चेयरमैन प्रत्याशी के एजेंटों ने जोनल मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपते हुए प्रभारी निरीक्षक पर धमकी देने और मतदान में बाधा डालने का गंभीर आरोप लगाया। आरोप है कि वार्ड नंबर दो के प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर मतदाताओं के बीच कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद इंस्पेक्टर ने निर्धारित समय से 15 मिनट पहले ही मतदान बंद करा दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं और एजेंटों ने विरोध किया तो उन्होंने अभद्रता करने के साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली। कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद भाजपा विधायक सुशील सिंह ने भी इंस्पेक्टर से बात की लेकिन उनकी बात भी नहीं सुनी गई। विधायक सुशील सिंह का कहना है कि इंस्पेक्टर का आचरण ठीक नहीं था। आयोग के निर्देशों को दरकिनार कर समय से पहले मतदान बंद करा दिया गया। कई मतदाता वोट देने से वंचित रह गए। विधायक ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोनल मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंप कर इंस्पेक्टर की शिकायत की है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश तिवारी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि केंद्र पर पांच बजकर दो मिनट पर पीठासीन अधिकारी की देखरेख में बजे मतदान बंद हुआ। किसी को धमकी देने जैसी भी कोई बात नहीं है।