![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2024/12/1900808-untitled-design-2023-06-22t234935.141.jpg)
चंदौली। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14 दिसंबर को ब्लाक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में गरीब परिवार की कन्याओं के हाथ पीले होंगे। विभाग ने आवेदनों के सत्यापन के बाद ब्लाकवार पात्रों का चयन किया है। इसके अनुसार ही ब्लाक में सामूहिक विवाह कराए जाएंगे।
ये है ब्लाकवार विवरण
जिले के विभिन्न ब्लाकों में कुल 150 जोड़ों की शादियां कराई जाएंगी। इसमें शहाबगंज ब्लाक में 16, धानापुर और चहनियां में 16 (धानापुर में 10 और चहनियां में 6), चकिया और नौगढ़ में 17 (चकिया में 16 और नौगढ़ में एक), बरहनी में 10, सकलडीहा में 37, नियामताबाद में 19 और सदर में 35 जोड़े शामिल हैं। धानापुर व चहनियां ब्लाक का धानापुर ब्लाक परिसर और चकिया और नौगढ़ ब्लाक का चकिया ब्लाक में आयोजन होगा।
मिलेंगे 51 हजार अनुदान
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार प्रत्येक जोड़े की शादी पर 51 हजार रुपये अनुदान प्रदान करती है। 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। वहीं शेष धनराशि से उपहार और विवाह के आयोजन पर खर्च किया जाता है।