fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एडीएम ने तीन लेखपालों को किया निलंबित, विभागीय कार्यों में लापरवाही पर गिरी गाज

चंदौली। एडीएम ने मुगलसराय तहसील में तैनात तीन लेखपालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। उन्होंने विभागीय कार्यों और सड़क चौड़ीकरण के मामले में लापरवाही पर कार्रवाई की। इसके बाद राजस्वकर्मियों में हड़कंप मच गया।

 

मुगलसराय तहसील में कार्यरत लेखपाल सुजीत यादव, पंकज सिंह और आनंद शुक्ला की ओर से सड़क चौड़ीकरण के मामले में लगातार लापरवाही और विभागीय कार्यों में निष्क्रियता की शिकायत मिल रही थी। यह मामला एडीएम सुरेंद्र कुमार सिंह तक पहुंचा। उन्होंने तत्काल प्रभाव से तीनों लेखपालों को निलंबित कर दिया। लेखपालों के निलंबन की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। एडीएम ने बताया कि विभागीय कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई की गई। अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियां सही ढंग से निभाएं, वरना कार्रवाई तय है।

 

Back to top button